बाबा रामदेव करने वाले हैं नौकरियों की बौछार, पतंजलि देगा 5 करोड़ युवाओं को रोजगार

0
बाबा रामदेव

एफएमसीजी में जगह बना चुके बाबा रामदेव अब अपने अन्य प्रोडट्स को लाने की तरफ रुख कर रहे हैं। रामदेव की नजर अब पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स के मार्केट पर है। इसी क्रम में रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद मार्केट में पतंजलि आस्था नाम से नया ब्रांड लाने की तैयारी कर रही है। इस ब्रांड के तहत दीवाली के पहले मार्केट में 100 से ज्यादा प्रोडक्ट लाए जाएंगे। साथ ही पूजा-पाठ प्रोडक्ट के जरिए रामदेव  5 करोड़ लोगों को रोजगार देने की भी योजना बना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  विश्वबैंक का दावा, ऑटोमेशन से रोजगार पर बढ़ेगा खतरा

पतंजलि के प्रवक्ता एस.के तिजारवाला ने कहा कि पतंजलि आस्था ब्रांड के तहत पूजा-पाट में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की ब्रेंड रेंज मार्केट में उतारी जाएगी। इनमें पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के प्रोडक्ट मसलन अगरबत्ती, धूप बत्ती, चंदन, तिलक, हवन सामग्री, दीया, थाली आदि शामिल होंगे। बता दें पतंजलि की अगरबत्ती और हवन सामग्री पहले से मार्केट में आ चुकी है।  तिजारवाला ने बताया कि “पतंजलि आस्था के सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल और इकोफ्रेंडली होंगे। इनमें किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। केमिकल के इस्तेमाल से वातावरण के अलावा कंज्यूमर्स को भी नुकसान हो सकता है।”

इसे भी पढ़िए :  2020 तक बदल दूंगा बिहार के युवाओं का भविष्य: नीतीश कुमार

5 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

पतंजलि की योजना फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में अपना टर्नओवर 10 हजार करोड़ करने की है। ऐसे में पूजा प्रोडक्ट से पतंजलि को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। पतंजलि के अनुसार ग्रुप ने मात्र चार साल में 1100 फीसदी की विकास दर हासिल की है। पतंजलि ने 2011-12 में 446 करोड़ रुपए, 2012-13 में 850 करोड़ रुपए, 2013-14 में 1200 करोड़ रुपए और 2014-15 में 2006 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 150 फीसदी की ग्रोथ हासिल कर 5 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल किया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में सबसे सस्ता हवाई सफर, सबसे महंगा संयुक्त अरब अमीरात