नई दिल्ली। कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार(1 नवंबर) को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ दो घंटे की बैठक की, जो अगले साल की शुरूआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठजोड़ करना चाहते हैं।
किशोर ने सपा नेता अमर सिंह के साथ यादव से मंगलवार की शाम उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले यह मुलाकात संभवत: एक गठजोड़ बनाने की संभावना पर चर्चा के लिए की गई।
घटनाक्रम से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि किशोर ने यादव से मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि यादव ने जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की जो दिल्ली में हैं।
हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। किशोर ने पिछले साल कुमार के सफल विधानसभा चुनाव अभियान का प्रबंध किया था। पिछले हफ्ते मुलायम के छोटे भाई और प्रदेश सपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने जदयू के केसी त्यागी और रालोद प्रमुख अजीत सिंह से मुलाकात की थी, ताकि उन्हें सपा की 25 वीं वषर्गांठ के मौके पर पांच नवंबर को लखनऊ आने का न्योता दिया जा सके।
शिवपाल ने कहा था कि लोहियावादियों और चरण सिंह के अनुयायियों को उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाना चाहिए। हालांकि, पार्टी में चल रहे कलह के बावजूद चुनाव में सपा का मुख्य लक्ष्य मुस्लिम वोट को बंटने से रोकना है जिसके लिए यह धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से गठजोड़ करने पर गौर कर रही है।