गुजरात में कानून-व्यवस्था की हालत यूपी-बिहार से भी बदतर: हाईकोर्ट

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोर्टरूम में मौजूद मामले की जांच कर रहे पुलिसवालों ने कहा कि दंगाइयों की ज्यादा भीड़ होने के कारण वे उस वक्त कोई ऐक्शन नहीं ले पाए थे। इस पर कोर्ट ने उन्हें उनकी ड्यूटी याद दिलाते हुए पूछा कि उनको बंदूकें क्यों दी गई हैं और अब तक उन्होंने इस मामले में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की।

इसे भी पढ़िए :  सिख विरोधी दंगों के मामलों की फिर से जांच कराए मोदी सरकार: AAP

अदालत ने मामले में पुलिस की कमजोर FIR निरस्त करते हुए उन्हें पीड़ित रफीक सलोत की पत्नी जेतूबेन सलोत के बयान पर नई FIR लिखने का आदेश दिया। साथ ही CID को मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर यूजर्स ने उड़ाई राहुल गांधी की खिल्ली, कहा- आप हमेशा भूखे रहते हैं

सुनवाई के दौरान पुलिसवालों के व्यवहार पर गुस्साए जज ने कहा कि उनकी निष्क्रियता से यह मामला बड़े सांप्रदायिक दंगे का रूप ले सकता था क्योंकि भीड़ के पास जानलेवा हथियार थे और उसने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के घर पर हमला बोला था।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में तूफान से भारी तबाही, 95 के पार पहुंची मरने वालों की तादाद

याचिकाकर्ता सलोत के वकील आनंद यागनिक ने दंगे की वीडियो सीडी कोर्ट में जमा करने के बाद यह आरोप लगाते हुए उन्हें कोर्टरूम में चलाए जाने पर जोर दिया था कि स्टेट अथॉरिटीज कोडिनार में सांसद सोलंकी का आतंक रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही हैं।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse