बच्चे की मौत में कश्मीर में फिर भड़की हिंसा, 7 थानों में लगा कर्फ्यू

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए आज सुबह उसके परिवार को सौंपा गया। उस दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग उसके घर के बाहर जमा हो गए और बाद में जनाजे के जुलूस में ईदगाह की ओर भी गए। हालांकि पुलिस ने इस जुलूस को ईदगाह मैदान के पास रोक दिया जिसके कारण सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे का मिला शव

अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर हुई तथा दिन भर चली झड़पों में 12 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है। अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘श्रीनगर शहर के सात थाना क्षेत्रों में एहतियाती कदम के रूप में कफ्र्य लगाया गया है।’’ उन्होंने कहा कि नौहाटा, खन्यार, रैनावाड़ी, सफकदल, महाराज गंज, मैसुमा और बटमालू थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बिलख उठा शहीद मनदीप का गांव, भाई ने मांगा दुश्मन का सिर, पत्नी बोली खत्म कर दो पूरा पाकिस्तान

अधिकारी ने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा अभी भी लागू है जबकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।’’ हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहानी वानी की सुरक्षा बलों के साथ आठ जुलाई को मुठभेड़ में हुई मौत के बाद शुरू हुई अशांति से आज लगातार 92वें दिन भी घाटी में जन-जीवन प्रभावित रहा।

इसे भी पढ़िए :  अलविदा ‘अम्मा’: मरीना बीच पर आज होगा जयललिता का अंतिम संस्कार

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse