पढ़िए आखिर कहां चोरों ने चलती ट्रेन में 340 करोड़ रूपये के नोटों पर डाला डाका

0

दिल्ली: तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां चोरों ने चलती ट्रेन में से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजी जा रही 340 करोड़ रूपये नकदी पर चोरों ने डाका डाला है। हालांकि चोर सिर्फ पांच करोड़ रूपये ही चुरा पाए।

ट्रेन के सलेम पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना के प्रकाश में आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रूपये की चोरी हुयी है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार टॉपर घोटाला : दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है मुख्य आरोपी, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे

बहरहाल, आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रूपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सलेम से चेन्नई पहुंचने के बाद लकड़ी की 226 पेटी में से चार पेटी में छेड़छाड़ पाई गई।’’ पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि किसी ने उपर से प्रवेश किया। ।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला को सौंपी गई AIADMK की कमान, बनाई गईं पार्टी महासचिव

पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे जहां पर ट्रेन बिजली पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है जिससे लुटेरों के लिए उपर से रास्ता बनाना आसान हो गया होगा।

इसे भी पढ़िए :  RBI ने किया खुलासा, चार साल में बैंक और एटीएम से निकले 14.97 करोड़ के नकली नोट

पुलिस ने बताया कि वे कई एंगल से जांच कर रहे हैं कि नकदी के लिए मुहैया करायी गयी पुलिस सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हुयी। पेटी में 2005 से पहले की नकदी के साथ ही मैली फटी मुद्रा भी थी।