सिंघल इससे पहले प्रमुख सचिव (सिंचाई) रह चुके हैं, जो विभाग शिवपाल के पास था।
कुछ ही घंटों में मुलायम ने अखिलेश को सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और अपने भाई शिवपाल को यह जिम्मेदारी दे दी।
शिवपाल सिंह यादव को संबोधित एक पत्र में सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आपको उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपसे उम्मीद है कि आप अपनी कडी मेहनत से पार्टी को और मजबूत करेंगे।
इस पत्र की प्रति अखिलेश यादव को भी भेजी गयी है।
इस बीच सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने शिवपाल के महत्वपूर्ण मंत्रालयों से उन्हें मुक्त कर दिया। अखिलेश ने लोक निर्माण विभाग अपने पास रखा है। सिंचाई विभाग अवधेश प्रसाद को दे दिया और राजस्व एवं सहकारिता विभाग बलराम यादव को दे दिया है।
शिवपाल के पास इस समय भूमि विकास, जल संसाधन एवं समाज कल्याण विभाग रह गये हैं।
सूत्रों के अनुसार मंत्रालय छीने जाने से नाराज शिवपाल यादव पार्टी से इस्तिफा दे सकते हैं।