शादियों को यादगार बनाने के लिए अक्सर लोग कुछ अलग और हटके करने की कोशिश करते हैं कभी पानी के अंदर जाकर रिंग पहनाते है तो कभी हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते है। ये सब तो पहले से होता आ रहा है लेकिन इस बार एक परिवार ने शादी के कार्ड पर श्लोकों की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का लोगो लगाया है और चार दोहे लिखे हैं।
यह वाकया है राजस्थान के झालावाड़ जिले का, जहां दूल्हे के चाचा रामविलास मीना ने इस तरह का अनोखा कार्ड छपवाकर लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि मीना पंचायत प्रसार एवं स्वच्छता अधिकारी के पद पर कार्य करते हैं।
दूल्हा पूरीलाल की शादी शनिवार दिनांक-29 अप्रैल, 2017 को है। शादी से पहले यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड पर स्वच्छता लोगो के नीचे लिखा है- “मेरा सपना, घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही, सम्मान है अपना।” दूसरे दोहे में लिखा है, “घर महकेगा, परिवार महकेगा, बेटी पढ़ाओ, जग महकेगा।” वहीं तीसरे दोहे में लिखा है, “जन-जन का है, बस एक ही सपना, खुले में शौच मुक्त हो भारत अपना।” एक अन्य दोहे में लिखा है, “जन-जन की है जिम्मेदारी, घर-घर शौचालय ही समझदारी।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर