MCD चुनाव में आप की हार पर बोले कुमार विश्वास, ‘सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी को निशाना बनाना था गलत’

0
कुमार विश्वास
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव और दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार पर निशाना साधा है। विश्वास ने कहा कि चुनाव में गलत लोगों को टिकट दिये गये, पंजाब में तो कांग्रेस और अकाली दल के लोगों को ही टिकट दिया गया था।  विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के फैसले को भी गलत बताया।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री मोदी रोकर जनता को ब्लैकमेल कर रहे हैं: मायावती

 

आज तक से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि बताया कि पार्टी के अंदर कई गलत फैसले लिए गए थे। कुछ फैसले उन्होंने बंद कमरों में लिए थे। विश्वाश ने येे भी कहा कि हारने के बाद ईवीएम मशीन को निशाना बनाना गलत था। और इस जबाव का बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है। जबकि हारने की वजह ये थी कि हम अपने ही लोंगो और कार्यकर्ताओं से कट गये थे।

इसे भी पढ़िए :  गाजीपुर में गिरा कूड़ा का पहाड़ ,दो लोगों की मौत की संभावना, मलबे में कई गाड़ियों के दबे होने की संभावना

कुमार विश्वास ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधना पार्टी का गलत निर्णय था। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। इस तरह उनपर निशाना साधना ठीक नहीं था। दिल्ली एमसीडी चुनावों पर विश्वास बोले की गोपाल राय को दिल्ली का इनचार्ज बनाया था। विश्वास ने ये भी कहा है कि उनके साथ चुनावों के मुद्दे पर उनसे कोई बात नहीं की गई थी। आप पार्टी अपनी गलतियों के कारण एमसीडी चुनाव हारी है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक से डरे हाफ़िज़ और सलाउद्दीन ने तहखाने को बनाया ठिकाना

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse