
जनवरी 2011 में विराट कोहली ICC cricket Rankings में एकदिवसीय बल्लेबाजो में दुसरे स्थान पर पहुच गये थे और उनका ICC Cricket World Cup के 15 सदस्यों में चुन लिया गया था। उन्होंने कप्तान को अपने प्रति विश्वास दिखाते हुए पहले ही मैच में नाबाद शतक बनाया था। इस वर्ल्ड कप के अंतिम मैच में भी विराट की पारी का बहुत योगदान रहा जिसके कारण भारत 1983 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप घर लाया था।
2011 के अंत में कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भी अपना डेब्यू किया था लेकिन वो टेस्ट मैचो में शुरवात में थोड़ी मुश्किल में नजर आये थे लेकिन उन्हें दिग्गज खिलाडियों की अनुपस्थिति में खेलने का अवसर मिला था जिसके कारण टेस्ट में भी उन्हें अच्छा अनुभव होने लगा था।
उनका खेल लोगों को इतना पसंद हैं की पूरे स्टेडियम पर एक ही आवाज गुजती हैं विराट,विराट और सिर्फ विराट। उनके फैन्स उनके लिए इतने पागल हैं की वह विराट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में देखिए विराट के खेल की कुछ झलकिया।































































