J&K: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गुरुवार(29 दिसंबर) सुबह आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि हमला करने के तुरंत बाद आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। सेना द्वारा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आतंकियों के ठिकानों की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  कराची एयरपोर्ट हमला: डीएनए टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने हमलावरों के शवों को निकाला कब्र से बाहर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाहगुंदगांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बल तलाशी अभियान चल रहा था तभी छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाई, जिससे बाद वहां सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

इसे भी पढ़िए :  आजम खान ने यूपी की जनता को बताया ‘एहसान फरामोश’

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बीते कई महीनों से स्थिति बिल्कुल अशांत है। दरअसल इस साल 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षाबलों की ओर से एंकाउंटर में मार दिए जाने के बाद से ही वहां की स्थिति सामान्य नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  एक माह का बिजली बिल 38 अरब, काटा गया कनेक्शन