बुलंदशहर शहर में दो नाबालिगों को अगवा कर उनके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। यूपी में लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि महिलाओं की सुरक्षा और यूपी को अपराध मुक्त करायेगी योगी सरकार। लेकिन योगी सरकार का दावा खोखला साबित होता जा रहा है। अपराधी हर रोज़ कोईं ना कोईं वारदातों को अंज़ाम दे रहे हैं। लेकिन योगी की सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही हैं।
बता दे, बुलंदशहर शहर के गांव में दो नाबालिगों शनिवार की शाम शौच के लिए निकली थीं। तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। उन लोगों ने उन दोनों नाबालिगों को दूर एक स्कूल में ले गये। जिसके बाद उन लोगों ने उन दोनों के साथ देर रात तक गैंगरेप करने के बाद उन दोनों ने दिल्ली के बदायूं स्टेट हाइवे पर 15 किलोमीटर दूर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद एफ़आईआर दर्ज कर ली है, लेकिन पांचों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
सूत्रो के मुताबिक, दोनों पीड़िता हाइवे के किनारे एक मंदिर के बाहर बैठी रहीं। तकरीबन सुबह के 3 बचे के करीब गांव के कुछ लोगों ने बच्चियों को बैठे देख पूछताछ की तो बच्चियों ने गांव में अपने घर पहुंचाने की बात कही। गांव के लोग सुबह बच्चियों को लेकर उनके घर पहुंचे तो बच्चियों ने आपबीती सुनाई। परिजन रात को ही बच्चियों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दे चुके थे। वारदात के बाद एक बार फिर हाइवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं कि आरोपी सड़क पर दौड़ते रहे और पुलिस सोती रही।