12 साल में इस महिला का हुआ तीन बार तलाक, चौथे का सता रहा डर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दूसरे शौहर से तलाक के बाद तारा अपने मामा के घर चली गईं। मामा और उनके बेटे ने तारा को समझाया कि इतनी लंबी जिंदगी अकेले नहीं कटेगी, किसी साथी की जरूरत है। वे तारा को एक और शादी के लिए मनाने में कामयाब हुए, लेकिन यहां भी किस्मत ने तारा का साथ नहीं दिया और तीसरे पति सोनू से शादी के चार महीने बाद ही तलाक हो गया। सोनू तारा को खूब पीटा करता था, वह बेहद हिंसक था। एक दिन तारा की पिटाई कर उसने उन्हें मामा के घर वापस छोड़ा और मामा के घर के गेट पर ही तीन तलाक दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  विज्ञापन खर्च पर फंसी केजरीवाल सरकार, AAP को करनी होगी खर्च की भरपाई

 

तीन बार तलाक के बाद तारा शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनका परिवार उन्हें एक और शादी के लिए मनाने में कामयाब हो गया। तारा ने बीती जुलाई में शमशाद नाम के शख्स से निकाह किया। अपने पिछले अनुभवों से डरी हुईं तारा कहती हैं, ‘मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है और मैं डरी हुई हूं कि अगर शमशाद ने मुझे छोड़ दिया तो मैं सड़क पर आ जाऊंगी। मेरे 5 भाई मानते हैं कि मैं परिवार की बदनामी का कारण बनी और अब वे मुझे अपने पास नहीं रखना चाहते। मैं नहीं चाहती कि यह शादी खत्म हो, चाहे जो हो जाए। लेकिन शमशाद भी मेरे पूर्व शौहरों की तरह हैं, मुस्लिम महिला कहां जाए? बीते 12 सालों में मैंने बहुत दुख झेले हैं, अब और नहीं लड़ सकती।’

इसे भी पढ़िए :  लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले बैंकों को दंडित करेगी नीतीश सरकार

 

तारा और शमशाद की बरेली के परिवार काउंसलिंग सेंटर में काउंसलिंग चल रही है। वह कहती हैं, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ तक ले जाऊंगी, मैं चाहती हूं कि मेरा शौहर मुझे अपने साथ रखे।’ परिवार काउंसलिंग सेंटर में काउंसलर खलिल कादरी ने कहा, ‘हम शमशाद और तारा को एक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनका तलाक नहीं होने देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव का अमर्यादित बयान, कहा- सृजन घोटाले में शामिल कई नेताओं के हैं गर्लफ्रेंड
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse