आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए नहीं है पैसा: अरविंद केजरीवाल

0
केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार चलाने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है।

केजरीवाल ने रविवार (21 अगस्त) को दक्षिण गोवा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को कहा कि यह बेहद अजीब लगेगा लेकिन यह सच है कि दिल्ली में डेढ़ साल सरकार चलाने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है। मैं आपको अपना बैंक खाता दिखा सकते हूं, यहां तक कि पार्टी के पास भी पैसे नहीं है। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने आगामी पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार पहले से ही शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  माल्या को पीएम मोदी ने भगाया: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, जब हमने दिल्ली में चुनाव लड़ा, दिल्ली के ही लोग थे, जिन्होंने चुनाव लड़ा। आम आदमी पार्टी का मंच सबके लिए है जो बेहतर भविष्य के लिए लड़ने चाहते है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह की गोवा में भी स्थिति होनी चाहिए, जहां स्थानीय लोग ही चुनाव को लड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  प्रो-बॉक्सिंग इवेंट- फाइट देखने पहुंचे राहुल के आते ही लगे मोदी-मोदी के नारे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “अगर राज्य में आम आदमी पार्टी के निर्वाचित हो जाता है, वहाँ एक “आलाकमान” संस्कृति नहीं होगी। गोवा में रहने वाले ही गोवा में राज करेंगे। यही कारण है कि यहां तक कि घोषणापत्र भी गोवा के लोगों द्वारा तैयार किया जा रहा है। मैं घोषणा पत्र नहीं डिकटेट करूंगा बल्कि गोवा के लोग खुद तय करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  TMC नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं ममता ने कहा- PM मोदी को हटाकर आडवाणी या राजनाथ बनें प्रधानमंत्री