Use your ← → (arrow) keys to browse
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और हर तरफ लुभावने वाले विज्ञापन और ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। लेकिन केरल के एक मलयाली अखबार के क्लासिफाइड सेक्शन में छपा एक विज्ञापन इन दिनों लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है।
यह ऐड एक कोकोनट प्ल्कर यानी पेड़ से नारियल तोड़ने वाले के लिए है। ऐड में लिखा है- परमानेंट बेसिस पर पेड़ से नारियल तोड़ने वाले की जरूरत है। सैलरी की गारंटी के साथ ही हर साल विदेश यात्रा पर जाना भी निश्चित है। यह बेहद खास विज्ञापन सिलेब्रिटीज़ के बीच भी काफी पॉप्युलर हो गया है। केरल के मशहूर फिल्म निर्देशक रंजती शंकर ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse