नौकरशाहों ने खोला केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा, AAP नेताओं के व्यवहार पर उठाए सवाल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी(आप) की सरकार बनने के बाद अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच हर रोज किसी न किसी बात को लेकर टकराव जारी है।

सरकार बनने के बाद से ही अधिकारों को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच टकराव चल ही रहा है। इस बीच अब नौकरशाहों ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार ने जताई बजट से निराशा कहा, हमें नहीं मिला एक भी रुपया

दिल्ली के वरिष्ठ आईएएस व दानिक्स अधिकारियों के संगठनों ने संयुक्त रूप से सोमवार(12 दिसंबर) को आप सरकार के खिलाफ एक प्रस्ताव पास किया। जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों के व्यवहार पर सवाल खड़े किए।

इसे भी पढ़िए :  धार्मिक संप्रदाय को 50 लाख देने पर कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी नेता

अधिकारियों का आरोप है कि दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। सरकार के साथ होने वाली बैठकों में बिना किसी कारण फटकार लगाई जाती है। नौकरशाहों व सरकार के बीच जंग होने से सरकार का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  प्राइवेट अस्पताओं में होगा सड़क दुर्घटना और एसिड अटैक पीड़ितों का इलाज, पूरा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार

संगठनों ने आरोप लगाया है कि प्रतिनिधि न्यूनतम मर्यादा का भी पालन नहीं करते हैं। इससे उन्हें ठेस पहुंच रही है। उन्होंने सरकार से अपील की कि प्रतिनिधि अच्छा बर्ताव करें। गलत आरोप व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल बंद करें।