नोटबंदी के बाद हर कोई परेशान है, हर कोई अपने पैसे पाने के लिए पुरे-पुरे दिन बैंको की लाइन में लगा रहता है। जहां लोगों को अपनी जरूरत पुरी करने के लिए सीमित मात्रा में पैसे नहीं मिल रहे वहीं दूसरी और ऐसे कई मामले सामने आ रहे है, जहां बड़े और अमीर लोगों के पास लाखों, करोड़ो रूपये पकड़े जा रहे है। आखिर इतना पैसा आया तो आया कहा से जब नए नोट लोगों को पुरी मात्रा में नहीं मिल पा रहे है तो इनके पास कहा से आ रहे है। ऐसा एक और मामल सामने आया बोरिवली से जहां ठाणे क्राइम ब्रांच ने 2000 रुपये के नए नोटों में 1.04 करोड़ रुपये बरामद कर तीन व्यापारियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है।
डेप्युटी कमिश्नर पराग मानरे ने बताया, ‘बोरिवली के रहने वाले तीन व्यापारियों को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी इनके पास ग्राहक बनकर गए थे।’ इस मामले के बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सुचित कर दिया गया है और पूछताछ जारी है।