अखिलेश ने टिकट दिया, शिवपाल ने काट दिया , पढ़िए फिर क्या हुआ

0

लखनउ, तीन सितम्बर :भाषा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये सपा के कुछ प्रत्याशियों में बदलाव के तहत अपने कुछ करीबी लोगों के टिकट काटे जाने के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि अभी उम्मीदवारों में और बदलाव होंगे। दूसरी ओर, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट वितरण को लेकर कोई मतभेद नहीं है। अखिलेश ने नये सचिवालय भवन में राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सपा की आज घोषित सूची में अपने करीबी समझे जाने वाले कुछ लोगों का टिकट काटे जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘‘मुझे जानकारी नहीं है। मैं तो अभी इस कार्यालय का उद्घाटन कर रहा हूं। कल कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास करूंगा। अभी तो प्रत्याशियों में जाने कितनी बदला-बदली होगी।’’ टिकट वितरण में अपने अधिकार खत्म होने के सवाल पर पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने सब अधिकार छोड़ दिये हैं, अब सब अधिकार जनता के पास हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘अब या तो मैं सच बोलूं या पॉलिटिकल हो जाउं। मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता।’’
अगले पेज पर पढ़िए- किसका कटा टिकट

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन की रिहाई से उठा सियासी तूफान, लालू और नीतीश पर दिए बयान पर बुलाई गई बैठक

मालूम हो कि सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा जारी सूची में 14 सीटों पर पूर्व में घोषित प्रत्याशियों को बदल दिया गया है। इनमें मेरठ की सरधना सीट से अतुल प्रधान का टिकट काटकर मैनपाल सिंह उर्फ पिण्टू राणा को दिया गया है। प्रधान समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वह अखिलेश के करीबी माने जाते हैं। इस बीच, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। आपराधिक मामलों में आरोपी अमन मणि त्रिपाठी को टिकट दिये जाने के सवाल पर यादव ने कहा कि इसमें कौन सी खास बात है। उन्हें पहले भी टिकट दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  झगड़ा सपा में, फायदा मिलेगा बीजेपी को, पढ़िये सर्वे

विधानसभा की 14 सीटों पर उम्मीदवार बदले जाने को लेकर अखिलेश की अनभिज्ञता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टिकट देने का काम अध्यक्ष का होता है।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह बोले- बापों के बाप हैं मुलायम, वो कुछ भी कर सकते हैं