थाने में दारू पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल, पढ़िए एसपी ने क्या लिया एक्शन

0
थाने

विजयपुरा : थाने में दारू-पार्टी करना पुलिसवालों को महंगा पड़ गया। एक महिला कॉन्स्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। थाने में शराब पार्टी करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और एसपी ने ऐक्शन लेते हुए एक महिला कॉन्स्टेबल समेत 3 को सस्पेंड कर दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से ही सामने आया था।

इसे भी पढ़िए :  अब साइकल की सवारी करेंगे डॉन मुख्तार अंसारी!

पुलिसवालों ने विजयपुरा के जलनगर थाने में यह पार्टी की थी। बुधवार को थाने के सामने कन्नड़ रक्षणा वेदिके और अन्य संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन किए। प्रदर्शन कर रहे लोगों में इतना गुस्सा था कि वे एसपी कुलदीप जैन की कार को थाना परिसर में घुसने तक नहीं दे रहे थे। लो जल्द सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोगों का विरोध देख हरकत में आए एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई एसएस मेलगाव, कॉन्स्टेबल इरन्ना सोडी और महिला कॉन्स्टेबल पद्मा राठौड़ को सस्पेंड कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ईडब्लूएस नर्सरी दाखिले में BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप, 2000 से ज्यादा बच्चों को नहीं मिला एडमिशन

मामला 14 मई का है, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और विडियो वायरल होने के बाद बुधवार को प्रकाश में आया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी से नजदीकी बढ़ा रहे नीतीश? लालू की ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली में नहीं होंगे शामिल