PCS-प्री 2016 का परीक्षा परिणाम रद्द, HC ने संशोधित रिजल्ट जारी करने के दिए आदेश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को सवालों के गलत विकल्प वाले जवाब देने को लेकर विवादों में आई पीसीएस-प्री 2016 परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2016 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न संख्या 25, 66 और 92 को हटाने तथा प्रश्न संख्या 44 का बी या सी विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को पूरे अंक देते हुए परिणाम संशोधित करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अब मध्य प्रदेश में चलेगा एंटी रोमियो अभियान

इस फैसले के बाद आयोग अब एक बार फिर से संशोधित रिजल्ट घोषित करेगा, जिसके बाद मुख्य परीक्षा फिर से होगी। गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने परीक्षा में पूछे गए 12 सवालों पर सवाल खड़े किए थे। कोर्ट ने इस याचिका पर 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट अयोध्या-बाबरी विवाद निगरानी के लिए नियुक्त करेगी नए ऑब्जर्वर

कोर्ट ने आयोग को नसीहत दी है कि भविष्य में परीक्षाओं की शुचिता को बरकरार रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।

इसे भी पढ़िए :  ‘नजीब की मां को पीटा, बहुत हाय लगेगी, युवाओं से पंगा न लो मोदी जी’