योगी जी का यह विधायक है अव्वल दर्जे का अय्याश, भांजी ने लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

युवती ने बताया कि उसके विधायक मामा ने 21 मार्च को फिर फोन कर मिलने के लिए वीमेन पावर लाइन चौराहा 1090 बुलाया। इस बार युवती सतर्क थी। इसलिए दो दोस्तों को साथ लेकर आई थी। वह 1090 पहुंची तो विधायक ने डीजीपी कार्यालय के पास बुलवा लिया। उसने फोन करते ही मदद के लिए पहुंचने की बात कहते हुए दोनों दोस्तों को छोड़ दिया और कार से अकेली डीजीपी कार्यालय आ गई। यहां विधायक अपनी कार छोड़कर युवती के साथ बैठ गए। बहाने से युवती उन्हें 1090 चौराहे ले आई। यहां दोनों ने आइसक्रीम खाई। इसके बाद समतामूलक चौराहा से कार घुमाकर वह वीमेन पावर लाइन के मेन गेट के पास पहुंची। वहां विधायक ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई और युवती ने दोस्तों को फोन लगा दिया। विधायक ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया हालांकि, तब तक दोस्तों को कॉल लग चुकी थी।

इसे भी पढ़िए :  अभी तक 160 करोड़ उगल चुका है दिल्ली का ये वकील

युवती के दोस्तों के मौके पर पहुंचते ही विधायक भागने लगे। इस दौरान उनका मोबाइल फोन कार में छूट गया। विधायक के जाने के बाद उनका मोबाइल फोन युवती के हाथ लग गया। युवती का कहना है कि मोबाइल फोन में उसके मामा के कई लड़कियों के साथ अंतरंग वीडियो थे। यह वीडियो उसने विधायक के रिश्तेदारों और करीबियों को फारवर्ड करने के साथ ही पेन ड्राइव में भी सुरक्षित रख लिए। निजी वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा तो दो दिन पहले विधायक ने एसएसपी से मिलकर मोबाइल फोन खोने की सूचना दी। छानबीन में मोबाइल फोन उनकी भांजी के पास से मिल गया। पुलिस ने भांजी को बुलाकर पूछताछ की तब नौकरी के नाम पर शोषण, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की घिनौनी कहानी का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विधायक के निजी वीडियो साइबर सेल के पास हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को क्रेडिट दिलवाने के लिए JDU सांसद से भिड़े BJP विधायक, देखें वीडियो

साभार: इंडिया संवाद

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse