बेशक पार्टी के कायदे-कानून का हवाला देकर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह के बोलने पर बंदिश लगा दी गई है. लेकिन कुमार विश्वास के लिए अभी भी रह-रहकर उनके दिल से गुबार निकल रहा है.आज भी वो कुमार पर गंभीर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ये बात अलग है कि आरोप लगाने के बाद बोल देते हैं कि पार्टी की कुछ बंदिशों के चलते मैं आधिकारिक रूप से नहीं बोल सकता.
बुधवार की सुबह 9:45 बजे जब आप विधायक अमानतुल्लाह के जामिया नगर स्थित घर पर मीडिया के लोग पहुँचे तो नेता जी ने कहा कि उन्हे पार्टी की ओर से मीडिया में कुछ भी बोलने की मनाही की गई है. जब कुछ ऐसा बताने को होगा तो मैं जरूर बताऊंगा.
बहरहाल अमानतुल्ला खान अपने आरोप पर कायम हैं. उनका आरोप है कि कुमार विश्वास पार्टी को तोड़ना चाहते हैं. दूसरी पार्टी में जाने के लिए विधायकों से सौदेबाजी करते हैं. कई विधायकों ने इस बारे में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से शिकायत भी की थी.
आपको बता दें कि विधायक ने आरोप लगाया था कि कुमार ने बात न मानने वाले विधायकों को धमकाया भी था. बात न मानने पर कई तरह की परेशानी सामने आने की बात भी कही थी. लेकिन इतना सब बोलते हुए वो ये भी कहते हैं कि पार्टी ने अब मुझे कुछ भी बोलने के लिए मना किया है, नहीं तो अभी और भी ऐसी बातें हैं जो कुमार की बोलती बंद कर सकती हैं.