शर्मनाक: घर तक पहुंचाने के लिए ऐंबुलेंस ने मांगी रिश्वत, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा पत्नी का शव

0
गर्भवती

कौशाम्बी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें पहले सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की जान चली गई और फिर उसकी लाश को घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी ऐंम्बुलेंस चालकों ने पीड़ित परिजनों से 800 की रिश्वत की मांग कर डाली।

रुपये न होने से मजबूर परिजन मृतक गर्भवती महिला की लाश को स्ट्रेचर पर ही लेकर घर के लिए निकल पड़े। पैदल शव लेकर जाते परिवारवालों की हालत देख मीडिया के दखल के बाद सीएमएस ने पीड़ित परिवार को शव वाहन मुहैया कराया।

इसे भी पढ़िए :  हिरोइन के साथ पकड़ा गया धुरंधर पहलवान, NCB ने बरामद की लाखों की हिरोइन

कौशाम्बी के जिला अस्पताल में महेश नाम के एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महेश का आरोप है कि उसने शव घर ले जाने के लिए ऐंम्बुलेंस मांगी, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने ऐम्बुलेंस सेवा मुहैया कराए जाने के नाम पर 8 सौ रुपये की रिश्वत मांगी। पत्नी और अपने अजन्मे बच्चे की मौत का पहाड़ जैसा दुःख झेल रहे महेश के पास रिश्वत के रुपये न होने पर उसे मजबूरन स्ट्रेचर पर ही खींचकर लाश को लेकर घर के लिए लेकर चलना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  6 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिली ऐम्बुलेंस, एएमयू के प्रोफेसर की दर्दनाक मौत

महेश करारी थाना इलाके के अहमदीपुर गांव का रहने वाला है। महेश की पत्नी मालती गर्भवती थी, जिसको लेबर पेन शुरू होने पर उसने अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल सराय अकिल सीएचसी में भर्ती कराया था। यहां डॉक्टरों ने मालती की, हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में रेफर होने के बाद भी कई घंटे तक ऐम्बुलेंस न मिलने पर उसे इंतजार करना पड़ा। बड़े मान-मनौवल के बाद एक सरकारी ऐम्बुलेंस ने मालती को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल पहुंची मालती को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषत कर दिया। इतना ही नहीं सरकारी डॉक्टरों के इशारे पर गर्भवती महिला की लाश को अस्पताल के बाहर लावारिस की तरह छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब: सिद्धू को झटका, AAP में शामिल होंगे बैंस बंधु

अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत और लाश को स्ट्रेचर पर घसीटते हुए लेकर जाने की खबर मीडिया को लगी। मीडिया ने पीड़ित की लाश को ऐम्बुलेंस न मुहैया कराए जाने के सवाल पर जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सर्जन डॉ.दीपक सेठ पहले गोल-मोल जवाब देते नज़र आए। हालांकि बाद में सरकारी ऐम्बुलेंस देकर शव को पीड़ित के घर पहुंचाना पड़ा।