आंध्र प्रदेश के कुदेरू गांव से मानवीयता को तार-तार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में गांव का सरपंच और उसके दोस्त बुरी तरह से एक महिला को पीट रहे है। बताया गया कि महिला ने अपने घर के सामने निर्माण से मना कर दिया था जिससे नाराज होकर सरपंच इन इस महिला को पीटना शुरू कर दिया।
यह घटना तीन दिन पहले अनंतपुर जिले के जल्लीपल्ली गांव में हुई, लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को एक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हुई। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नागराजू सार्वजनिक रूप से पीड़ित महिला की पिटाई कर बार बार उसे लात मार रहा है। बताया जाता है कि महिला ने अपने घर के सामने एक पानी की टंकी के निर्माण को लेकर आपत्ति उठाई थी।
#WATCH: Woman beaten by village Sarpanch & his friend in Andhra Pradesh’s Kuderu,as she refused to agree for construction outside her house pic.twitter.com/XLIL2m0bYa
— ANI (@ANI_news) February 3, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी नागराजू को गिरफ्तार कर लिया हालांकि बाद में उसे जमानत में छोड़ दिया गया।