बिहार के सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था के किस्से जगजाहिर हैं, लेकिन गुरुवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जिसे देख कर हर किसी की रूह कांप गई.इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती हुए नवजात को चींटियों ने नोंच-नोंच कर खाया, जिससे मासूम की मौत हो गई. शेखपुरा के सदर अस्पताल में यह घटना घटी है. जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलाफार गांव के रहने वाले भूषण यादव ने इस नवजात शिशु को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में एनीमिया की शिकायत पर भर्ती कराया था.
परिजनों का आरोप है कि बच्चे को इलाज के लिये भर्ती तो कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उस पर नाम मात्र भर ही ध्यान नहीं दिया. नतीजन अस्पताल में चीटियों के झुंड ने बच्चे पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे के परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से शिशु की मौत हो गई है.परिजनों ने बताया कि बेड पर लेटे शिशु के नाभि समेत कई नाजुक अंगों को चींटियों के झुंड ने डंस लिया, लेकिन कोई स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गयी. शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. डॉक्टरों ने आरोपों को गलत बताया है.