देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही निगम चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते हल्का-फुल्का प्रचार भी होता दिख रहा है। रविवार को दिल्ली के तीन इलाकों में नागरिक सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों के लिए अपना एजेंडा भी तय कर लिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तम नगर इलाके में एक जनसभा में नगर निकाय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद अपनी जेब भर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, “चुनावों से पहले, भाजपा और कांग्रेस के पार्षद साइकिल और स्कूटर पर घूमते नजर आते हैं। लेकिन अब, हर पार्षद के पास पांच बंगले और पांच गाड़ियां हैं। एक बार हम MCD जीत गए तो एक साल के अंदर दिल्ली को इतना साफ-सुधरा बना देंगे कि इसकी तुलना लंदन से होगी।”
केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने जो भी वादे किए थे जैसे- बिजली और पानी की सब्सिडी देना, वो सब पूरे किए जा चुके हैं।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसी भी राज्य की सरकार ने इतना काम नहीं किया जितना आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में किया। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बिजली वितरण कंपनियों के हाथ की कठपुतली थी।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –