नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में भिखारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार की योजना को आज ‘अमानवीय’ और ‘निरर्थक’ बताते हुए उस पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया।दरअसल संदीप ने दिल्ली को ‘बेगर फ्री’ करने की योजना बनाई थी। इस कदम पर ट्विटर के जरिये रोक लगाने का केजरीवाल का निर्देश, पिछले कुछ हफ्ते से इस अभियान पर बल दे रहे कुमार के लिए अप्रत्याशित है।
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘समाज कल्याण विभाग का कदम सबसे अधिक अमानवीय और निरर्थक है। मैं उन लोगों को तत्काल इसे रोकने का निर्देश देता हूं।’ माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी के तत्काल बाद समझा जाता है कि कुमार ने अपनी टीम से इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया।
दिल्ली को ‘भिखारी मुक्त’ बनाने का अभियान सोमवार से शुरू किया जाना था।