असम: विधायक अमीनुल इस्लाम पड़ सकते हैं मुश्किल में, सदन के अंदर से किया फेसबुक लाइव

0
फेसबुक

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोके्रटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के महासचिव अमीनुल इस्लाम ने सदन की कार्यवाही को अपने फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया है। जिसे लेकर असम में हंगामा मचा हुआ है। सदन के स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी समेत बाकी नेताओं का कहना है कि अमीनुल इस्लाम ने गलत किया है। एआईयूडीएफ महासचिव ने सदन मे चल रही बजट सत्र पर चर्चा को अपने फोन के जरिए फेसबुक पर लाइव करके सारी कार्यवाही को अपने फेसबुक पेज पर दिखाया।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ से भारतीय रेल का 150 करोड़ का नुकसान

सदन में उस वक्त बीजेपी के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने ही अमीनुल इस्लाम की इस हरकत के बारे में स्पीकर को बताया। इसपर स्पीकर ने अमीनुल इस्लाम से लिखित में जवाब मांगा। स्पीकर ने कहा कि वह अमीनुल इस्लाम के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे। बीजेपी के विधायकों ने स्पीकर को लिखित में शिकायत भी दी है। स्पीकर ने बताया कि उन्होंने लिखित शिकायत को आचार समिति के पास भेज दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एमपी सरकार का फरमान, स्कूल-कॉलेजों में लगे पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद की फोटो नहीं तो भुगतना होगा अंजाम

वहीं दूसरी और, अमीनुल इस्लाम का कहना है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है क्योंकि असेंबली की रूल बुक में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि वहां सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अमीनुल इस्लाम ने यह भी कहा कि उन्होंने फेसबुक लाइव का इस्तेमाल अपने विधानसभा सीट के लोगों को जानकारी देने और उनकी भलाई के लिए किया था।

वहीं, संसदीय मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि जिस वक्त सत्र चल रहा होता है उस वक्त फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी है। उन्होंने बताया कि पिछली एसेंबली में स्पीकर टांक बहादुर राय ने भी फोन के इस्तेमाल को लेकर सख्त हिदायत दी थी।

इसे भी पढ़िए :  मदरसों के शुक्रवार को बंद होने पर होगी कार्रवाई, असम के शिक्षामंत्री बोले- यह पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश नहीं है

बता दें इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने संसद के बाहर की जगह को फेसबुक लाइव के जरिए दिखाया था। उसपर भी काफी विवाद हुए थे।