एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का किसी मुस्लिम व्यक्ति से संबंध के चलते अपनी पत्नी को खूब पीटा। ये मामला है भोपाल के अवध पूरी इलाके की, जहां 40 वर्षीय पंकज गुलाटी नाम के एक शख्स को अपनी पत्नी पर उसके ऑफिस में काम करने वाले साथी के साथ संबंध का शक था। जिसके चलते उसने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को फोन कर अपनी शादी बचाने के लिए मदद मांगी। जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बंदूक की नोक पर पत्नी को बहुत बेरहमी से पीटा।
पंकज गुलाटी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रेणु गुलाटी का उसके सहयोगी मोहम्मद अख्तर के साथ अफेयर चल रहा है और वो जल्द ही उसे छोड़ देगी।
रेणु गुलाटी और अख्तर भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में साथ काम करते हैं, रेणु गुलाटी का पति रिएल स्टेट ऐजेंट है। पंकज और रेणु ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक 10 साल की बेटी है।
पड़ोसियों के अनुसार रेणु का पति बहुत शराब पीता है और शराब पीकर अक्सर मारपीट करता रहता है।
रविवार दोपहर पंकज गुलाटी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को फोन करा और उनसे अपनी शादी बचाने की मांग की और अख्तर को रेणु का कथित प्रेमी बताकर इसे लव जेहाद का रंग देने की कोशिश की।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश