अब ‘आप’ सांसद भगवंत मान के बयान पर बवाल,सड़कों पर उतरें लोग, पढ़िए क्या कहा था

0
भगवंत मान

आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आप के नेता सीडी कांड में अभी फ़ंसे ही थे कि भगवंत मान से पार्टी के लिए फिर से मुश्किलें खड़ी कर दी है। पंजाब के संगरूर के सांसद और आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान का विवादों से पीछा छूटता नहीं दिख रहा है। इस बार मान राज्य के ब्लू कार्ड धारकों पर टिप्पणी करके विवादों में घिर गए हैं। मान ने ब्ल्यू कार्ड धारकों की तुलना “भिखारियों” से कर दी। कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता निमिषा मेहता ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर बुधवार को मान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया। मेहता ने कहा है कि मान को इस मसले पर अपना पक्ष साफ करते हुए माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले भगवंत मान संसद के अंदर वीडियो बनाने और सदन में शराब पीकर जाने के कारणों विवादों में घिर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  भगवंत मान ने ट्विटर पर मोदी को घेरते हुए लिखा ‘तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे श्मशान दूंगा’, पढ़िए फिर क्या हुआ

मेहता ने मान की टिप्पणी को “अपमानजनक” बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को गरीबों या ब्ल्यू कार्ड (बीपीएल) धारकों का दर्द नहीं पता है और उनकी मदद के लिए कुछ नहीं कर सकते। मेहता ने कहा कि मान ने जिस तरह बीपीएल कार्डधारकों की तुलना गरीबों से की है उससे पता चलता है कि उसका गरीबों के प्रति रवैया क्या है। मेहता ने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता किसानों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली वापस लेने की बात कर चुके हैं। मेहता ने कहा है कि राज्य के दलितों और गरीबों को आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयानों से जाग जाना चाहिए। मेहता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी गरीबों और दलितों की दुश्मन है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में लौटने की तैयारी में शंकर सिंह वाघेला, पढ़िए राहुल गांधी के साथ क्या किया सलूक