BHU में छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले कर्मचारी गिरफ्तार

0
BHU

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU के एक कर्मचारी को एक विद्यार्थी के साथ कथित रूप से अप्राकृतिक यौनाचार करने को लेकर गिरफ्तार किया गया। वैसे पुलिस को संदेह है कि यह दोनों के बीच पैसे के लेन-देन का नतीजा हो सकता है।

पुलिस के अनुसार BHU के एक विद्यार्थी ने 16 अगस्त को लंका थाने में आईपीसी की धारा 377 के तहत एक प्रयोगशाला सहायक एवं पांच अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया कि इन लोगों ने 13 अगस्त की रात को उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने ‘बीजेपी’ पर साधा निशाना कहा- ‘वंदे मातरम’ का सियासी इस्तेमाल कर रही है बीजेपी

विद्यार्थी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने लॉज में लौट रहा था तब इन लोगों ने उसे कोई नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसके साथ यौनाचार किया। बाद में उन्होंने पीड़ित लड़के को बेहोशी की हालत में एक सुनसान स्थान पर फेंक दिया।

इसे भी पढ़िए :  रात में चलाती है परांठे की दुकान, दिन में तैयार करती है PhD की थीसिस

एसएसपी आकाश कुलहारी ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और प्रारंभिक जांच से यह दोनों पक्षों के बीच पैसे का विवाद लगता है।

लंका थाने के प्रभारी संजीव मिश्रा के अनुसार दो बार मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद भी यौन उत्पीड़न की बात साबित नहीं हुई। कुल्हारी के अनुसार हालांकि पूछताछ से यह सामने आया कि इस विद्यार्थी एवं प्रयोगशाला सहायक के बीच कथित रूप से संबंध थे। इसी बीच कुलपति जी सी त्रिपाठी ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया और तथ्यान्वेषी समिति बनायी है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के खिलाफ भड़के जलीकट्टू समर्थक, जमकर नारेबाजी