भगवंत मान बने पंजाब आप के संयोजक, केजरीवाल बोले- ‘शराब छोड़ें, वरना वापस लेंगे पद’

0
भगवंत मान
फाइल फोटो

इन दिनों आम आदमी पार्टी में उथल-पुथल मची है। इस सबके बीच अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवेल ने पंजाब में नये संयोजक के रूप में सांसद भगवंज मान को चुना है, जिसके बाद से प्रदेश की ‘आप’ में हंगामा खड़ा हो गया है। हालांकि केजरीवाल ने मान के सामने एक शर्त भी रखी है। केजरीवाल ने मान से कहा है कि उन्हें शराब छोड़नी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग के 11 सवालों में फंसे केजरीवाल

 

सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान को पंजाब आप का संयोजक बनाने का फैसला केजरीवाल के घर पर लिया गया था। जिस दौरान यह शर्त भी रखी गई। बताया जा रहा है कि मान के संयोजक बनने से पहले इस पद पर मौजूद गुरप्रीत सिंह घुघ्घी भी नाराज हैं।

इसे भी पढ़िए :  ममता के बाद अब राहुल गांधी की मीटिंग में भी लगे मोदी-मोदी के नारे

 

आपको बता दें कि आप सांसद भगवंत मान कई बार शराब पीकर हंगामा खड़ा कर चुके हैं। उनपर संसद में भी शराब पीकर जाने के आरोप लग चुके हैं। कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी की थी। भगवंत मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  बेईमानों को PM मोदी का निमंत्रण, कहा- लौट आइए, हम आपको फांसी पर नहीं चढ़ाएंगे