भंवरी देवी हत्या कांड में नया मोड़, मर्डर का एक और आरोपी गिरफ्तार

0
भंवरी देवी
फाइल फोटो

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। रास्थान पुलिस की एटीएस ने मुख्य आरोपी इंदिरा विश्नोई को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बाता दें कि इंदिरा को पकड़ने के लिए 5 लाख का इनाम भी रखा गया था। खबरों के मुताबिक इंदिरा एमपी के देवास जिले में नर्मदा नदी के किनारे एक सामान्य महिला की तरह जीवन बिता रही थी। इंदिरा को एक समर्थक ने अपने यहां पनाह दे रखी थी। और वह ना ते मोबाईल पोन इस्तेमाल कर रही थी और ना ही एटीएम का प्रयोग कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसे आज जोधपुर में सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस मामले में एक पूर्व मंत्री और एक विधायक सहित 16 आरोपी जेल में है।

इसे भी पढ़िए :  अब तो पाकिस्तानी अदालत भी मान गई, सरबजीत के साथ हुई थी नाइंसाफी, जेल में खूनी खेल की पूरी कहानी
भंवरी देवी
Source: NDTV

अब तक हुई जांच के मुताबिक भंवरी देवी के इंदिरा विश्वनोई के भाई और पूर्व विधायक मलखान सिंह से रिश्ते थे। भंवरी देवी के एक बेटी भी मलखान से है। यह बात जांच में साबित की जा चुकी है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महिपाल मदेरणा की भी भंवरी देवी के साथ एक सीडी थी। जो उस समय चर्चा में आई थी। भंवरी मलखान से अपना हक मांग रही थी। भंवरी से पीछा छुड़ाने के लिए इंदिरा ने अपने रिश्तेदार के साथ उसके अपहरण की साजिश रची। इस साजिश में मलखान और मदेरणा भी शामिल हो गए। साल 2011 में भंवरी को गायब कर दिया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इंदिरा ने उस समय सीबीआई से पूछताछ में कहा था कि अगर वह मुंह खोलेगी तो कई बड़े चेहरे फंस जाएंगे। इसके बाद वह गायब हो गई। साढे़ पांच साल बाद उसे फिर से गिरफ्तार किया गया है। इस बीच उसको भगोड़ा भी घोषित कर और पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान: सरकारी स्कूलों में आवारा कुत्तों के साथ खाना खाने को मजबूर हैं छात्र