नई दिल्ली। बिहार में लग रहा है कि एक बार पुन: गुंडाराज की वापसी हो चुकी है। राज्य के सहरसा जिले में गुरुवार(12 जनवरी) को सरेआम अज्ञात अपराधियों ने बैंक जा रहे मोहम्मद तैयब नामक शख्स को गोली मारकर फरार हो गए। तैयब की हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाशों ने तैयब पर सात राउंड फायरिंग की, हालांकि उनकी किस्मत अच्छी थी कि एक ही गोली उनके पैर में लगी।
तैयब की पत्नी ने बताया कि नोटबंदी की वजह से हर रोज बैंक जाना पड़ रहा है। बुधवार को भी पैसे निकालने के लिए दोनों मोटरसाइकिल से बलवा बैंक जा रहे थे, उसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर थाना के बघवा हाई स्कूल के पास दो बेखौफ बदमाशों ने तैयब को रोककर करीब 10 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग कर आराम से भाग गए।
खबर लिखे जाने तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि बदमाशों ने तैयब को गोली क्यों मारी? परिजनों के मुताबिक, तैयब एक सीधे व्यक्ति हैं, उनका किसी के साथ दुश्मनी या पुरानी रंजिश नहीं है।
घटना की खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे एसआई कमलेश सिंह ने कहा घटना की जांच चल रही है, पीड़ित का बयान लेने के बाद जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने नकाब पहन रखी थी।
आगे पढ़ें, जिले में पसरा सन्नाटा