PM मोदी की रैली से पहले स्टिंग ऑपरेशन में फंसा बीजेपी उम्मीदवार, चुनाव आयोग ने उठाया कदम

0
बीजेपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पांच राज्यों में चुनाव में जीत कैसे हासिल की जाए इसके लिए बीजेपी कड़ी मेहनत में जुटी है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की खामियां इन तैयारियों पर अक्सर पानी फेर जाती हैं। ताजा मामला मणिपुर का है,जहां बीजेपी के उम्मीदवार का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है, इंडिया टुडे के इस स्टिंग में बीजेपी उम्मीदवार को वोटों के बदले पैसों की बात कहते सुना गया है।

स्टिंग ऑपरेशन में मणिपुर बीजेपी के उम्‍मीदवार वोबा जोराम कैमरे पर बताते हैं कि कैसे उन्‍होंने चुनाव जीतने के लिए अपने क्षेत्र में वोटरों के बीच रुपए बांटने की योजना बना रखी है। पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जोराम को इस बार बीजेपी ने सेनापति जिले की माओ विधानसभा सीट से टिकट दिया है। हिडन कैमरा से किए गए स्टिंग में जोराम ने दावा किया था कि उन्‍होंने ‘अपने प्रचार पर 1.02 करोड़ रुपए पहले ही खर्च कर दिए हैं।’ चुनाव आयोग द्वारा मणिपुर में हर उम्‍मीदवार द्वारा चुनावी खर्च की सीमा 20 लाख रुपए तय की गई है। स्टिंग में जोराम कहते दिखते हैं, ”अभी तक मैंने 1.02 करोड़ खर्च किए हैं। अगर मेरे पास दो करोड़ हैं तो मैं जीत जाऊंगा। मैं पक्‍का जीतूंगा। चार से पांच करोड़ में हो जाएगा। इतना ही लगेगा। पिछली बार (2012) में चार करोड़ लगे थे, 2007 में तीन करोड़। अब ज्‍यादा खर्चा होने लगा है। इस बार पक्‍का 5 करोड़ हो जाएगा।”

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में सरकार के दावों के उलट 13 साल में सिर्फ दो सेज शुरू हो पाया

जब जोराम से यह पूछा गया कि इतना पैसा इस्‍तेमाल कहां किया जाएगा, तो उनहोंने बताया कि इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा प्रचार और गांववालों को कैश देकर रुपए खरीदने में होता है। स्टिंग में उन्‍होंने कहा, ”खर्च ज्‍यादातर गाड़‍ियों पर होता है। हम 60 कारें लगाएंगे। वैसे, हमें सिर्फ 5 का परमिशन है। हम हर गांव के मुखिया को 15-20 लाख रुपए देंगे। बदले में, वे गांववालों को भरोसे में लेकर हर घर में 2000-3000 देंगे। हमें वोट खरीदने ही होंगे।”

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में किसानों के लिए केजरीवाल ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफ और फ्री बिजली के वादे

अगले स्लाइड में पढ़ें – बीजेपी के आरोपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग ने क्या एक्शन लिया ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse