मुरादाबाद के रातूपूरा में रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम होने ही वाला था कि उससे पहले मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा सांसद ने ALIMCO कम्पनी के जनरल मैनेजर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बताया जा रहा हैं कि सांसद उस समय नशे में थे। बता दें कि कानपुर स्थित सार्वजनिक उपक्रम ALIMCO भारत में पुनर्वास से जुड़ी चीजों का सबसे अधिक उत्पाद और सप्लाय करता हैं । कंपनी के एक कार्यक्रम में सीएम दिव्यांगों को ट्रायसाइकल्स बांटने वाले थे कि उससे पहले ही सांसद और मैनेजर के बीच हथापाई हो गई।
बता दें कि सिंह ने शनिवार को ALIMCO के जीएम अशोक एसएन और उनके असिस्टेंट अरुण मिश्रा के साथ मारपीट की। इन दोनों ने पुलिस में सांसद और बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा कि वह सांसद के खिलाफ कार्रवाई करें।
वहीं सांसद ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को खारिज किया है। सर्वेश सिंह ने टीओआई को बताया कि ALIMCO को आयोजन के लिए 10 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। लेकिन तैयारियां उस मुताबिक नहीं थीं। जिसके बाद जीएम और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली कहासुनी हो गई। किसी ने उनके साथ मारपीट नहीं की।