महाराष्ट्र निकाय चुनाव LIVE: जानें कौन बनेगा मुंबई का किंग? कौन जीता, कौन हारा

0
पंचायत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रुझानों के मुताबिक शिवसेना मुंबई में अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर करती दिख रही है। वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है। 10 बड़े शहरों में 8 में बीजेपी आगे चल रही है। ठाणे से शिवसेना के मेयर एचएस पाटिल भी सीट नहीं बचा पाए हैं। कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी के नेता नारायण राणे ने हार का ठीकरा संजय निरुपम के सिर फोड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी में शामिल होने के लिए सिद्धू का ‘स्वागत’ है: कांग्रेस

BMC चुनाव पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का ट्वीट- ‘नतीजे बताते हैं कि मुंबईकर सड़कों पर गड्ढे, पानी, मलेरिया और वाटर टैंकरों से खुश हैं.’

इसे भी पढ़िए :  CCTV फुटेज में दिखा गौरी लंकेश का हत्यारा: पुलिस कमिश्नर

-BMC रुझान: शिवसेना-92, बीजेपी-75, कांग्रेस-28, एनसीपी-9, एमएनएस-10

-मुंबई- वार्ड 220 पर नतीजा टाई, 2 बजे होगी दोबारा काउंटिंग

-नासिक: 122 सीटों में 45 के नतीजे घोषित, बीजेपी-24, शिवसेना-13 कांग्रेस-4, एनसीपी-2, एमएनएस-2

-मुंबई में बीजेपी नेता राज पुरोहित के बेटे आकाश पुरोहित जीते

इसे भी पढ़िए :  गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड केस में मिली बड़ी राहत

-BMC रुझान: बीजेपी 65 सीटों पर आगे, पिछली बार जीती थीं 31 सीटें

-BMC रुझान: 95 सीटों पर शिवसेना को बढ़त, पिछली बार मिली थीं 75 सीटें

-दादर में भिड़े बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ता

-कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने दिया इस्तीफा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse