काले धन के खिलाफ ऐक्शन: तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर के बाद ऑफिस पर भी छापेमारी, शेखर रेड्डी गिरफ्तार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राव के यहां छापेमारी के तार शेखर रेड्डी के मनी ऐक्सचेंज रैकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने पिछले दिनों चेन्नै और वेल्लोर में शेखर रेड्डी और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी कर 136 करोड़ रुपए के नए और पुराने नोटों का कैश और 177 किलो सोना बरामद किया था।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख खान और जूही चावला तक पहुंची रोजवैली घोटाले की आंच

छापेमारी के तार राव के करीबी माने जाने वाले खनन कारोबारी के मनी ऐक्सचेंज रैकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने पिछले दिनों चेन्नै और वेल्लोर में शेखर रेड्डी और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी कर 136 करोड़ रुपए (नए और पुराने नोट) कैश और 177 किलो सोना बरामद किया था।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी विध्वंस मामला: राम विलास वेदांती, चंपत राय के साथ तीन और लोगों ने किया CBI कोर्ट में सरेंडर

इस मामले में CBI ने दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसमें बुधवार को CBI ने उन्हें 3 जनवरी तक कस्टडी में भेज दिया है। छापेमारी के बाद शेखर की तिरुपति तिरुमला देवस्थानम की सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी। रेड्डी को तमिलानाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम का भी करीबी माना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी : छतों पर जल रही हैं लाशें, जानिए क्यों
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse