नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पनीरसेल्वम की जगह अब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की महासचिव शशिकला नटराजन तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी। पार्टी विधायकों की रविवार(5 फरवरी) को हुई अहम बैठक में शशिकला को विधायक दल की नेता चुन लिया गया।
विधायक दल की बैठक में पनीरसेल्वम ने ही शशिकला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। पार्टी के भीतर से ही शशिकला नटराजन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही थी। कहा जा रहा था कि पार्टी और सरकार की कमान अलग-अलग हाथों में होना ठीक नहीं है। जयललिता के निधन के बाद पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
जयललिता के निधन के बाद 31 दिसंबर 2016 को शशिकला पार्टी महासचिव चुनी गई थीं। तमिलनाडु में शशिकला को ही जलललिता का राजनीतिक वारिस माना जाता रहा है और अब वो राज्य की अगली सीएम बनने जा रही हैं। जानकी रामाचंद्रन और जयललिता के बाद शशिकला तीसरी महिला होंगी जो तमिलनाडु के सीएम की कुर्सी संभालेंगीं।