कॉलेज के ‘गे’ प्रोफेसर की हरकतों से परेशान आए छात्र, जब हो गई लिमिट क्रॉस तो करनी पड़ी ये कार्रवाई

0
गे
चश्मा पहने टैलिस का अपने मित्र के साथ फाइल फोटो

बेंगलुरु के एक कॉलेज ने एक गे प्रोफेसर एश्ले टैलिस को बर्खास्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के सेंट जोसेफ आर्ट्स एंड साइंसेज कॉलेज में इंग्लिश डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर थे। उनपर आरोप लगाया गया कि वे क्लास में अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उन्हें कॉलेज से बर्खास्त करते वक्त कॉलेज प्रशासन ने उनसे ये भी कहा कि स्टूडेंट्स आपकी निजी राय को लेकर परेशान हैं। कॉलेज ने टैलिस पर आरोप लगाया कि वे एंटी-कॉलेज एक्टिविटीज में इन्वॉल्व हैं।

आपको बता दें कि टैलिस लेस्बियन-गे-बाइसेक्शुअल-ट्रांसजेंडर (LGBT) एक्टिविस्ट भी थे। जब कॉलेज ने टैलिस को बाहर कर दिया उसके बाद टैलिस ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा।

इसे भी पढ़िए :  केरल: BJP कार्यालय पर हुए हमले को लेकर केंद्र ने केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट

टैलिस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा –

“9 मार्च को मैं जब बीकॉम सेकंड ईयर की क्लास ले रहा था, तभी मुझसे प्रिंसिपल फ्रांसिस विक्टर लोबो से तुरंत मिलने को कहा गया। जैसे ही मैं पहुंचा, मुझसे ऑफिस के बाहर 10 मिनट इंतजार करने को कहा गया। जबकि मेरे स्टूडेंट्स मेरा क्लास में इंतजार कर रहे थे। इसके बाद प्रिंसिपल ने मुझे बुलाया और कहा कि आपके पर्सनल ओपिनियन के चलते स्टूडेंट्स पर बुरा असर पड़ रहा है। बेहतर होगा कि आप तुरंत नौकरी छोड़ दें। मैं चाहता हूं स्टूडेंट्स परेशान हों। मेरी इच्छा है कि स्टूडेंट्स परेशान हों। ये किसी भी टीचर का जॉब है कि उसके स्टूडेंट्स परेशान रहें। अगर स्टूडेंट्स परेशान नहीं रहेंगे तो वे दुनिया में बदलाव कैसे लाएंगे। मान्यताओं को तोड़ने के लिए अगर टीचर स्टूडेंट्स को परेशान करता है तो ये उसका अचीवमेंट है। इसके चलते टीचर को बर्खास्त करना कोई तुक नहीं है। मेरी लिए ये कोई नई कहानी नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि मेरा साथ ऐसा अंतिम होगा। लेकिन मैं किसी भी सूरत में झुकूंगा नहीं।”

इसे भी पढ़िए :  अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया ‘मुर्दा’, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, पढ़िए आखिर हुआ क्या था ?

टैलिस के आरोपों पर कॉलेज ने दिया ये बयान

टैलिस के आरोपों पर कॉलेज ने कहा, “प्रो. एश्ले को नवंबर 2016 में 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था। उन्हें ये बात इंटरव्यू में ही बता दी गई थी। बाद में इंटेलेक्चुअल एबिलिटीज के लिए उनकी तारीफ भी की गई और स्कॉलरशिप भी दी गई। हमने उन्हें लिखित में कहा था कि संवेदनशील मुद्दों को लेकर वे स्टूडेंट्स को अपने तर्क न दें। कई स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स ने शिकायत की कि प्रो. टैलिस अपनी लिमिट क्रॉस कर रहे हैं। इसके बाद ही मैनेजमेंट ने उन्हें निकालने का फैसला किया।”

इसे भी पढ़िए :  AAP सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के OSD के दफ्तर पर CBI का छापा

दैनिक भास्कर से हवाले से खबर