इफा के पति और ससुर का भी दावा है कि इब्राहीम ने अपनी बेटी का जबरन गर्भपात कराया है। इफा को 2 जनवरी को विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मुताबिक इफा 15 हफ्ते के गर्भ से थी और उसे पेट में दर्द और विजाइनल ब्लीडिंग होने की वजह से भर्ती कराया गया था। वहीं मामले को लेकर डीसीपी डॉ. चंद्रगुप्ता ने बताया कि हम लड़की के स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “लड़की के मुताबिक उसका परिवार शादी से खुश नहीं था, उसने बताया कि उसे घर पर कुछ हुआ था जिसके बाद उसका आधा गर्भपात हो चुका था”।
चंद्रगुप्ता ने आगे कहा कि लड़की ने सीधे किसी का नाम नहीं लिया है इसलिए हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले का सही से पता लगाने के लिए आगे जांच करेंगे। वहीं इस मामले को लेकर इब्राहीम ने जानकारी दी कि मामले की कानूनी जांच होगी इसलिए मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।