Use your ← → (arrow) keys to browse
कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सी. एम. इब्राहीम की बेटी ने जबरन गर्भपात कराने के आरोप में अपने मां-बाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इब्राहीम की बेटी इफा अफ्जा के बयान के मुताबिक पुलिस ने मिसकैरिज का मामला आईपीसी की धारा 312 के तहत दर्ज किया है। इब्राहीम पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर रह चुके हैं। इफाके मुताबिक उसके माता-पिता उसकी शादी से खुश नहीं थे और इसी वजह से उसका जबरन गर्भपात कराया था। इफा के पति का नाम मोहम्मद फैसल है और वह इब्राहीम के भाई एम. के. खादर के बेटे हैं।
अगले पेज पर हैरान करने वाला खुलासा
Use your ← → (arrow) keys to browse