लोगों को नही मिल पा रहे 100 के नोट
पंजाब ग्राणीण बैंक (PGB) के निज्जरन गांव स्थित ब्रांच के मैनेजर कमल कुमार भाटिया ने कहा हमारे यहां करीब 5000 बैंक अकाउंट होल्डर हैं, जिनमें से अधिकतर मजदूर, मकानमालिक और कुछ एनआरआई हैं। हमें पिछले दो दिन से 100 रुपए के नोट नहीं मिले हैं। इसी बैंक के एक खाताधारक पवन कुमार ने बताया कि छोटे नोट की कमी होने की वजह से आसपास के सभी बैंकों में यही हाल है। पवन ने कहा हम सरकार के इस कदम की तारीफ करते हैं, जिसने भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाया है। लेकिन नए नोटों के ना आने और 100 व 50 रुपए के नोट की कमी के कारण गरीबों और आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है। जलंधर सर्किल में PGB के रीजनल मैनेजर योगेश शर्मा ने माना कि बैंक की सभी ब्रांच में 100 रुपए के नोट की कमी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होने की संभावना है।































































