दादरी कांड: आरोपी रवि का किया गया अंतिम संस्कार, 20 लाख मिलेगा मुआवजा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के दादरी में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति को कथित तौर पर गौमांस रखने और सेवन करने के लिए पीट पीटकर मार डालने के मामले में एक आरोपी रवि का शुक्रवार(7 अक्टूबर) को उसके पैतृक बिसहड़ा गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  हिमाचल में हल्की तीव्रता का भूकंप

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने उसके परिवार के सदस्यों को पांच लाख रूपये का चेक सौंपा, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजा राशि 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये करने की घोषणा की।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर गैंगरेप कांड: पीड़ितों ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है - यूपी डीजीपी

मोहम्मद अखलाक की हत्या के मामले में आरोपी रवि जेल में बीमार हो गया था। उसे डेंगू के लक्षणों के साथ दिल्ली के अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार को गुर्दे और श्वांस तंत्र के काम न करने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  तिरंगे में क्यों लिपटा बिसाहड़ा के आरोपी का शव!