1984 दंगा मामला: सज्जन कुमार को गवाह से जिरह की मिली इजाजत 

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आरोपी एवं कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को एक संबद्ध मामले में अभियोजन के गवाह से सवाल जवाब करने की अनुमति दे दी। जिला न्यायाधीश अमर नाथ ने यह निर्देश जारी किया।

दरअसल, उन्हें कुमार के वकील ने कहा कि वह एक अन्य मामले में अभियोजन की गवाह शीला कौर का उनके 10 फरवरी 1985 को दिए बयान को लेकर जवाब सवाल करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को एक और झटका, AAP विधायक को 18 महीने की सजा

इस दलील का सीबीआई ने विरोध किया, जिसने अदालत से कहा कि जांच के दौरान इसने पाया कि स्थानीय पुलिस की घटना को अंजाम देने वालों से मिलीभगत थी और इस तरह उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से पीड़िता का बयान नहीं दर्ज किया।

इसे भी पढ़िए :  ISIS संदिग्ध को अंतरिम जमानत देने से अदालत का इनकार

हालांकि, अदालत ने कहा कि गवाह से उसके पहले के बयान पर कानून के मुताबिक सवाल जवाब किया जाएगा और मामले की सुनवाई 21 अक्तूबर के लिए मुल्तवी कर दी।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी आज जाएंगे कानपुर, CASA का करेंगे शिलान्यास

गौरतलब है कि अदालत अभियोजन की गवाह शीला कौर का बयान दर्ज कर रही थी जिनके पति, पति के भाई और ससुर 1984 के दंगों में मारे गए थे। इस मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय ने कड़कड़डूमा अदालत से पटियाला हाउस अदालत स्थानांतरित कर दिया था।