
केजरीवाल ने गैरजमानती वारंट जारी करने के समय पर सवाल उठाते हुए टि्वटर पर लिखा था कि क्या 16 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में होने वाली पार्टी की रैली से पहले विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पूरी तरह फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है।
पिछले महीने दो प्रापर्टी डीलरों-दीपक शर्मा और रिंकू दीवान ने आरोप लगाया था कि गुलाब सिंह के कार्यालय में काम करने वाले सतीश और देविंदर और एक सहयोगी जगदीश ने उनसे धन की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो वे उस भवन को ध्वस्त करा देंगे जहां ये प्रॉपर्टी डीलर काम करते हैं। पिछली 13 सितंबर को बिंदापुर पुलिस थाने में आइपीसी की धारा 384 (उगाही के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था।































































