दिल्ली में फैला है बहुत प्रदुषण

हवा में फैले प्रदूषण कणों को मापने वाला यंत्र पीएम 2.5 से पीएम 10 का स्तर मापता है जिसमे 999 माइक्रोग्राम तक ही दोनों स्तर मापा जा सकता है। लेकिन आनंद विहार और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में पीएम 10 (क्रमश: 1635 और 1394 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर) और पीएम 2.5 (क्रमश: 813 और 792 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर) तक पहुंच गया। सीपीसीबी और सफर के मॉनिटरिंग स्टेशनों की प्रति घंटे एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 500 से अधिक बना हुआ है जो अधिकतम सीमा से भी अधिक है। प्रदूषण से निपटने में सरकार की नाकामी के खिलाफ स्कूली बच्चों ने मास्क लगाकर प्रदर्शन किया। इस बीच केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे से भी मुलाकात कर इस आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय मदद का अनुरोध किया है।
जानकारों का कहना है कि हालांकि हवा में सल्फर डाई ऑक्साइड का स्तर नियंत्रण में है लेकिन अन्य प्रदूषित कणों की स्थिति लंदन के ग्रेट स्मॉग जैसी ही है जिस कारण लगभग 4000 लोगों की अकाल मौत हो गई थी। लंदन की आबोहवा में भी सल्फर डाई ऑक्साइड लेवल अधिक होने के साथ ही पीएम लेवल 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया था। तीन दिन तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। पांच दिन तक निर्माण और मरम्मत कार्य बंद रहेगा। डीजल जनरेटर 10 दिन तक बंद रहेंगे, पर मोबाइल टावरों और अस्पतालों पर यह लागू नहीं। बदरपुर प्लांट अगले 10 दिन तक बंद रहेगा, राख उठाना बंद रहेगा। ऑड-ईवन लागू करने और कृत्रिम बारिश कराने पर विचार। नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डरों अजनारा और सुपरटेक पर नोएडा प्राधिकरण ने 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जबकि 18 बिल्डरों को प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। कृत्रिम बारिश भी करवाई जा सकती है।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-
आतिशबाजी से हवा में जहरीले कणों की मात्रा बढ़ी

धुंध की वजह दिवाली की आतिशबाजी से हवा में जहरीले कणों की मात्रा बढ़ी। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में बड़े पैमाने पर पराली जलाना, लकड़ी-कोयले के चूल्हे से निकलने वाला धुआं। तेजी से बढ़ता शहरीकरण और निर्माण कार्य धुंध का असर दिल्ली में रणजी ट्रॉफी के दो मैच शनिवार से स्थगित। त्रिपुरा और हैदराबाद टीमों के खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर प्रैक्टिस किया। दिल्ली में तैनात सीआईएसएफ के 7000 जवानों को मास्क बांटे जाएंगे। दिवाली से अब तक मास्क की बिक्री में दस गुना वृद्धि। 90 रुपये में बिकने वाले सबसे सस्ते मास्क का स्टॉक कई जगह समाप्त। खतरनाक धुंध सड़कों पर बनी कई दुर्घटनाओं का कारण, कई वाहन टकराए।































































