जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान से हुई फयरिंग में 1 जवान शहीद, 3 घायल

0
सेना

पाकिस्तान अपनी हरकतो से अभी भी बाज नहीं आ रहा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान को सबक नहीं मिला। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने रविवार रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की, जिसमें सेना का 1 जवान शहीद हो गया और 3 जवान घायल हो गए। बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल राय सिंह इस गोलीबारी में शहीद हुए हैं। बीते 24 घंटों में तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की जिसमें हमारे जवान घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए- क्या हुआ... जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर बैठ गए लालू ?

उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आखिरी सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने कल नियंत्रण रेखा पर नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों में गोलीबारी की थी, जिसमें BSF का एक जवान और एक महिला भी घायल हुई और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  नियंत्रण में है कश्मीर घाटी की स्थिति: सेना

बीते मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर से लगे गांवों और भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। बीते 29 सितंबर को PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए लक्षित हमले के बाद से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी 286 घटनाओं को अंजाम चुका है, जिनमें 14 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेगी बीजेपी उत्तराखंड में चुनाव, खंडुरी और निशंक को नहीं मिलेगा टिकट