बापू के मुस्लिम भक्त को दफनाया नहीं गया, हुआ दाह-संस्कार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुरैशी के भाई वाहिद कुरैशी के दामाद भारत नाइक ने बताया, ‘कुरैशी साहब अपना दाह-संस्कार इसलिए चाहते थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उन्हें दफनाकर जमीन का टुकड़ा बर्बाद किया जाए।’ भारत नाइक ने बताया कि दरअसल परिवार के अन्य सदस्यों के सामने ऐसे फैसले का उन्होंने मुझे गवाह बनाया।’ वह पिछले 4 वर्षों से अपने बेटे जस्टिस अकिल कुरैशी और नाइक को बार-बार याद दिलाते रहे कि उनका दाह-संस्कार ही किया जाए, उन्हें दफनाया न जाए; अगर कोई इसपर सवाल उठाता है तो ऐसा कहा जाए कि यही उनकी अंतिम इच्छा थी। कुरैशी का दाह-संस्कार शनिवार को शाम 7 बजे के बाद किया गया।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल के साथ ये क्या हुआ ? पहले छिना पद...अब छिन गई नेमप्लेट ! पढ़िए क्या है ट्विस्ट ?

कुरैशी का जन्म साबरमती आश्रम ही हुआ था जहां इमाम बावाजिर बापू के साथ 1915 में आकर बसे थे। 1927 में जन्मे कुरैशी बापू की गोद में खेलकर बड़े हुए थे। कुरैशी उन छोटे बच्चों में से थे जो बापू के लंच से टमाटर के स्लाइस खाया करते थे। बापू ने कुरैशी को कई खत भी लिखे थे, जिन्हें बाद में नैशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया के सुपुर्द कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव को नीतीश और राहुल ने दिया झटका, इस मामले में मोदी का देंगे साथ?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse