मुंबई :महिलाओं द्वारा सोने की इस तरह से तस्करी का कोई मामला शायद ही आपने पहले कभी सुना हो। मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को दो महिलाओं और एक पुरुष को पकड़ा गया, जो अपने मलाशय में सोना छुपाकर ले जा रहे थे। यह अपने आप में अलग मामला है, मलाशय में कुछ छिपाकर तस्करी के कई मामले सामने आए हैं लेकिन शायद पहली बार महिलाओं द्वारा ऐसा करने का मामला सामने आया है।
हालांकि, पकड़ी गई दोनों महिलाओं ने ऐसा पहली बार ऐसा करने की कोशिश नहीं की है। दोनों महिलाएं विधवा हैं और कई बार ऐसा कर चुकी हैं, हर ट्रिप के लिए इन्हें 10 से 20 हजार रुपए तक मिलते थे। बुधवार को कस्टम्स अधिकारियों ने सलोचना केशवानी(60) और मोहिनी लालवानी(35) को शक की बिनाह पर तब रोका, जब वे बैंकॉक से मुंबई पहुंचीं। अधिाकारियों को उनके पास से जब कुछ बरामद नहीं हुआ तो दोनों को मेटल डिटेक्टर पर चलने को कहा गया, जिसमें उनके पास कुछ होने के संकेत मिले।
अगले पेज पर पढ़िए- महिलाओं ने शरीर में कहां छिपाया था सोना