एयरपोर्ट पर दो महिला तस्कर गिरफ़्तार, पढ़िए कहां छिपाया था लाखों का सोना

0
एयरपोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई :महिलाओं द्वारा सोने की इस तरह से तस्करी का कोई मामला शायद ही आपने पहले कभी सुना हो। मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को दो महिलाओं और एक पुरुष को पकड़ा गया, जो अपने मलाशय में सोना छुपाकर ले जा रहे थे। यह अपने आप में अलग मामला है, मलाशय में कुछ छिपाकर तस्करी के कई मामले सामने आए हैं लेकिन शायद पहली बार महिलाओं द्वारा ऐसा करने का मामला सामने आया है।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ में राहुल और अखिलेश पर जमकर बरसे अमित शाह

हालांकि, पकड़ी गई दोनों महिलाओं ने ऐसा पहली बार ऐसा करने की कोशिश नहीं की है। दोनों महिलाएं विधवा हैं और कई बार ऐसा कर चुकी हैं, हर ट्रिप के लिए इन्हें 10 से 20 हजार रुपए तक मिलते थे। बुधवार को कस्टम्स अधिकारियों ने सलोचना केशवानी(60) और मोहिनी लालवानी(35) को शक की बिनाह पर तब रोका, जब वे बैंकॉक से मुंबई पहुंचीं। अधिाकारियों को उनके पास से जब कुछ बरामद नहीं हुआ तो दोनों को मेटल डिटेक्टर पर चलने को कहा गया, जिसमें उनके पास कुछ होने के संकेत मिले।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की सहयोगी पार्टी रालोसपा के विधायक ने रेप पीड़िता की सहेली से पूछा: 'खून कहां से निकल रहा था'

अगले पेज पर पढ़िए- महिलाओं ने शरीर में कहां छिपाया था सोना

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse