दुल्हन देखते ही बिदका दूल्हा, बोला- व्हाट्स ऐप वाली लड़की और इसमें है जमीन-आसमान का अंतर

0
दूल्हा

लड़के के मामा ने रिश्ता तय कराया फिर व्हाट्स ऐप के जरिये लड़की भी सेलेक्ट हो गई लेकिन वरमाला के ऐन वक्त पर दूल्हा लड़की को देख कुछ ऐसा बिदका की पूरे बारात को ही बंधक बनना पड़ा. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां दुल्हन का रंग काला होने पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. विरोध में लड़की वालों ने यूपी से आये दूल्हे और बाराती को ही बंधक बना लिया. शिकायत पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को मनाने में जुटी है.

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाकः होमवर्क पूरा न करने पर टीचर ने छात्राओं की उतरवाई स्कर्ट, खींची तस्वीरें

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में सोमवार की रात राजेश और विभा की शादी होने वाली थी. यूपी के गाजीपुर से आयी बारात का दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर स्वागत भी किया. नाच-गाने के बाद वरमाला की रस्म भी पूरी हुई, लेकिन इसी बीच दूल्हे की भाभी और दूसरी महिलाओं ने लड़के के कान में कुछ कहा और बात बिगड़ गई.

दूल्हा लड़की के काली होने और अधिक उम्र का हवाला देकर शादी से इंकार करने लगा जबकि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष के लोगों को मनाने के लिए पैर तक पकड़ रही है. रात में शादी से इंकार के बाद गाजीपुर के सकलोनाबाद से आयी बारात में शामिल होने आये लोगों को लड़की पक्ष होटल से बाहर नहीं जाने दे रहे.

दुल्हन पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रूपया और एक चार पहिया वाहन मांगने का आरोप लगा रहे हैं. दुल्हन की ओर से कई महिलाओं ने मोर्चा संभाल रखा है. दरअसल दूल्हे के मामा ने यह शादी तय कराई थी. लड़का पक्ष के लोगों ने वाह्ट्सएप के जरिये लड़की की तस्वीर देखी, लेकिन मंडप में जब दुल्हन को देखा तो पसंद-नापंसद की बहस तेज होती चली गई .

इसे भी पढ़िए :  अपोलो अस्पताल ने जारी किया अम्मा का हेल्थ बुलेटीन, हालत अब भी बेहद नाजुक

हालांकि इस बीच शादी में मिडिल मैन की भूमिका निभाने वाले दूल्हे के मामा गायब हो गये. बंधक बनाने की सूचना दुल्हा पक्ष केो लोगों ने पुलिस को दिया जिसके बाद दुल्हन पक्ष के भारी दबाब के बीच पुलिस मामले को सुलह कराने में जुटी है.

इसे भी पढ़िए :  'बीजेपी ने नहीं किया राम मंदिर बनाने का वादा'- साक्षी महाराज